धनबाद। झारखंड के धनबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह पांच बजे पूर्वी टुंडी के पगला मोड़ के पास ये हादसा हुआ। इसमें सिर्फ कार ड्राइवर की जान बची है। उसे गंभीर हालत में धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार
मिल रही जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग धनबाद से जामताड़ा की ओर जा रहे थे और कार का नंबर भी धनबाद का ही है। हादसे में कार सवार दो बच्ची, एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े जिस ट्रक से टक्कर हुई उसमें सीमेंट लदा था। ऐसी आशंका जताई जा रही कि सुबह-सुबह परिवार के सभी सदस्य घर से निकले थे और संभवतः अंधेरा रहने या फिर ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे में कार ड्राइवर की बची जान, अस्पताल में चल रहा इलाज
कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी और इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को कार से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया। पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।